हरिद्वार, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 की कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है। यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी।
सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा में सफल 1653 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ज्ञानोदय लैब परीक्षा भवन में आयोजित की जा रही है।परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला