
-प्रिंसिपल एडवाइजर शहरी विकास डीएस
ढेसी ने एसएमडीए की बैठक में निर्देश दिए
सोनीपत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । अटेरना
में बनाए जा रहे एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) तक बिछाई जा रही सीवरेज लाइनों के
टेंडर जल्द ही हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (एचईडब्ल्यू) पर अपलोड किए जाएंगे।
यह निर्देश प्रिंसिपल एडवाइजर शहरी विकास डीएस ढेसी ने शुक्रवार को सोनीपत महानगर विकास
प्राधिकरण (एसएमडीए) की बैठक में दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह प्रक्रिया
अगले 10 दिनों में पूरी की जाए, ताकि प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की देरी न हो।
बैठक
के दौरान कुण्डली में 50 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों पर भी विस्तार
से चर्चा हुई। डीएस ढेसी ने बताया कि इस परियोजना के तहत 7.5 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन)
क्षमता वाले एसटीपी के साथ-साथ 3 पंप स्टेशन और 7.2 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाई
जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी की समस्या का
स्थायी समाधान होगा और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।
ढेसी
ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुण्डली में प्रस्तावित विकास कार्यों के विस्तृत
अनुमानों (डिटेल एस्टीमेट) को भी अगले 10 दिनों में एचईडब्ल्यू पोर्टल पर अपलोड किया
जाए। साथ ही, नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एसटीपी निर्माण के लिए आवश्यक
जमीन की एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) तुरंत जारी की जाए।
यमुना
नदी की सफाई को लेकर भी उन्होंने जिला स्तर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को
समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि गंदे पानी का प्रवाह यमुना में रोका
जा सके। बैठक में फरीदाबाद नगर आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने वर्चुअल माध्यम से शामिल
हुए। बैठक
में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, नगराधीश डॉ. अनमोल, डीडीपीओ
जितेंद्र कुमार, चीफ इंजीनियर याजेश मोहन मेहरा, एसई पवन कुमार, डीटीपी नीलम शर्मा,
डीटीपी अजमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
