Maharashtra

मानसून से पहले पूरा करो सीसी रोड का काम

अतिरिक्त मनपा आयुक्त का आदेश

मुंबई, 28 मार्च (हि.सं.)। सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र में सड़कों के सीमेंट कांक्रिटीकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त (परियोजना) अभिजीत बांगर ने 31 मई 2025 से पहले कार्यों को पूरा करने का निर्दश संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को दिया है।

अतिरिक्त आयुक्त बांगर ने शुक्रवार की रात मालाड पश्चिम और कांदिवली पश्चिम में चल रहे कई सीसी रोड के कामों का औचक निरीक्षण किया। बांगर ने निर्देश दिया है कि यदि कार्य के दायरे और सीमित समय को देखते हुए सीसी रोड का काम पूरा नहीं किया जा सकता है, तो कार्य को जंक्शन से जंक्शन तक पूरा किया जाए। सड़क समतल होनी चाहिए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। मालाड पश्चिम और कांदिवली पश्चिम के कार्य स्थल पर नागरिकों के लिए सूचना बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें कार्य का पूरा विवरण दिया गया है। इसके साथ ही ‘क्यूआर कोड’ स्कैन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बांगर ने अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करके उसका सत्यापन किया। जिन सीसी रोड का काम पूरा हो चुका है, उन पर थर्मोप्लास्टिक, जेब्रा क्रॉसिंग, कैट आई, चौराहों पर पीले थर्मोप्लास्टिक ग्रिड लगाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।

मालाड के दादीसेठ रोड और मालाड शॉपिंग सेंटर के पास निरीक्षण करते हुए बांगर ने पाया कि दादीसेठ रोड पर खुदाई की गई थी और केवल एक तरफ बैरिकेड्स लगाए गए थे। सड़क पर बना चेंबर खतरनाक रूप से खुला हुआ था। बांगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़क विभाग के इंजीनियर को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही जिम्मेदारी ठेकेदार की है लेकिन उस पर नियंत्रण ऱखने की जवाबदेही इंजीनियर की है। सभी संबंधित इंजीनियरों को फील्ड पर उपस्थित रहकर काम की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के आदेश पहले दिए जा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top