Haryana

फरीदाबाद : समाधान शिविर में सीवरेज व प्रापर्टी आईडी की आई शिकायतें

समाधान शिविर में शिकातय लेकर पहुंचे लोग।

फरीदाबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में बुधवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान 7 शिकायतें सामने आई। जिसमें 4 शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी को लेकर की थी। 3 शिकायतें सीवरेज की समस्या को लेकर सामने आई।

नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर करन कुमार भगोरिया ने बताया कि दो दिन में कुल 26 शिकायतें सामने आई। जिनमें से लगभग 50त्न शिकायतों का निवारण करवा दिया गया है। आज सात शिकायतें शिविर में आई है, जिनमें से चार शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी और तीन शिकायतें सीवर को लेकर आई। इन सभी शिकायतों का समाधान शाम तक करवा दिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि समाधान शिविर में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी हुई शिकायतें आ रही हैं। कुछ सीवर पानी और साफ सफाई की है। जो भी कंसल्ट कर्मचारी हैं, उसको इन सभी शिकायतों को जल्द से जल्द निवारण के लिए कह दिया गया है। लोगों को किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top