Haryana

यमुनानगर में  जिस महिला अधिकारी को मिला सम्मान, उसी के खिलाफ  मंत्री को शिकायत

महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कर्मी

यमुनानगर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला यमुनानगर के लघु सचिवालय में उस समय बड़ी असमंजस्य वाली स्थिति पैदा हो गई जब सुशासन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा जिस जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया, उसके विरूद्ध उसी के विभाग की 32 सुपरवाइजर महिलाएं उस जिला कार्यक्रम महिला अधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत देने मंत्री के सामने पहुंच गईं और उन्हें ज्ञापन देते हुए स्थानांतरण की मांग कर दी।

बुधवार को जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम और जिला कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सुशासन दिवस कार्यक्रम में मंत्री ने अच्छे कार्य करने वाले जिले के तीन विभागों के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व नगद राशि देकर सम्मानित किया। जिसमें जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के बाद मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति कार्यक्रम के तहत 23 परिवादों में से 19 परिवादों का समाधान किया और चार परिवाद को आगामी बैठक के लिए रोक दिया गया ।

कार्यक्रम के समापन के बाद जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की 32 सुपरवाइजर महिला कर्मी अपने विभाग की ही जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर के खिलाफ अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना को लेकर मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को ज्ञापन देने पहुंचीं और कार्यक्रम महिला अधिकारी बलजीत कौर की शिकायत कर उसके स्थानांतरण की मांग रखी।

महिला सुपरवाइजर पायल ने बताया कि कल ही विभाग की एक महिला सुपरवाइजर हरमीत कौर ने कार्यक्रम अधिकारी से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था। सभी महिला कर्मियों ने कार्यक्रम महिला अधिकारी पर अभद्र भाषा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया। जिस पर मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सभी बातों पर गौर करने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top