Haryana

सोनीपत: प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत

10 Snp-5  सोनीपत: फैक्ट्रीयों के प्रदूषण पर रोष प्रकट         करते ग्रामीण

सोनीपत, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा

गांव निजामपुर खुर्द के ग्रामीणों ने अवैध फैक्ट्रीयों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण

से तंग आकर सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए

गुहार लगाई है। ग्रामीण

हंसराज राणा, रविंद्र नंबरदार, शमशेर, राज सिंह, राम अवतार, नरेंद्र सिंह व अन्य ग्रामीणों

ने मंगलवार काे दी शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में प्रदूषण के कारण अनेक बीमारियां फैल रही

हैं। ग्रामीणों को सांस लेने में घुटन महसूस होती है। जिसके कारण स्वास्थ्य पर बुरा

असर पड़ रहा है। दिन के समय तो फैक्ट्री मालिक अधिकारियों के डर से प्रदूषण नहीं फैला

पाते हैं लेकिन रात्रि के समय फैक्ट्री की भट्ठियों में अनेकों प्रकार की वस्तुएं जलाकर

प्रदूषण फैलाया जा रहा है। जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण विभाग को समय-समय

पर कार्रवाई करके प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि मनुष्य के साथ

अन्य जीवों के जीवन को भी बचाया जा सके। इस अवैध तरीके से फैलाए जा रहे प्रदूषण को

पूर्ण रूप से बंद किया जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top