धमतरी, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक के ग्राम दहदहा के सरपंच को पदमुक्त करने के लिए बार-बार शिकायत हो रही है। इसमें वह निर्दोष भी साबित हो चुके हैं। इसे लेकर दहदहा सरपंच डीलन चंद्राकर ने एसडीएम पर राजनीतिक दबाव में पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए विपक्षी झूठी शिकायत कर रहे हैं। जनपदस्तरीय व जिलास्तरीय जांच की कार्रवाई की जा रही है।
कुरुद एसडीएम डीडी मंडावी ने शनिवार को कहा कि अपना जवाब प्रस्तुत करने सरपंच डीलन चंद्राकार को नोटिस जारी किया है। डेढ़ साल में चार बार धारा 40 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा चुका है। शिकायतकर्ता ने मनरेगा में मजदूरी भुगतान संबंधी झूठी शिकायत की थी। इसका न्यायालय से स्थगन मिला। इसके बाद भी अधिकारी प्रकरण चला रहे हैं। सरपंच ने बताया कि इस मामले में निर्दोष साबित करते हुए नस्तीबद्ध किया है। इसके अलावा पेंशन भुगतान संबंधी प्रकरण, गलत तरीके से राशन कार्ड बनाने संबंधी आरोप लगाए। सभी आरोपों में निर्दोष साबित हुआ। इसके अलावा वस्तु क्रय करने में नियम का पाल नहीं करने की शिकायत की। सरपंच ने बताया कि वस्तु क्रय करने की जवाबदेही सचिव की होती है, जबकि सरपंच पर धारा 40 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इससे लगता है आगामी चुनाव में अयोग्य साबित करने की साजिश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा