HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों का संकलन ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ का विमोचन शुक्रवार को

आमंत्रण पत्र

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संस्कृति पर विचारों और भाषणों का संकलन ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ अब पुस्तक रूप में पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस पुस्तक का औपचारिक विमोचन नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के समवेत सभागार में शुक्रवार (18 अप्रैल) को शाम 05 बजे किया जाएगा।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज पुस्तक का औपचारिक विमोचन करेंगे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न अवसरों पर दिए गए भाषणों का संकलन है। इसमें भारतीय संस्कृति, परंपराओं, आध्यात्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख है। पुस्तक की प्रस्तावना राम बहादुर राय ने लिखी है और संकलन डॉ. प्रभात ओझा ने किया है। प्रभात प्रकाशन ने इस पुस्तक का प्रकाशन किया है।

————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top