RAJASTHAN

एसएफएस पहुंची ज्योति कलश रथ यात्रा, स्वागत करने की लगी होड़

एसएफएस पहुंची ज्योति कलश रथ यात्रा, स्वागत करने की लगी होड़

जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शांतिकुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश रथ यात्रा का मंगलवार को एसएफएस क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य रथ में 2400 तीर्थों के जल और रज युक्त कलश के दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता लग गया। लोगों ने कलश का पूजन किया। गायत्री परिवार के परिजनों ने प्रेरक प्रज्ञागीतों और जयघोष से समाज निष्ठ बनने का संदेश दिया।

पदम विहार कॉलोनी में दोपहर का विश्राम के बाद यात्रा न्यू सागांनेर रोड, मिथिला विहार, राजीव विहार होते हुए राम मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। पदम विहार के शिव मंदिर में शाम को दीप यज्ञ हुआ। चार दिसंबर को चंद्रा पैराडाइज इंजीनियर्स कॉलोनी में दोपहर ढाई बजे ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा। सियाराम पैराडाइज, उन्नति कलेक्शन में स्वागत के बाद ग्रीन विलाज अपार्टमेंट के परिवार रथ यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद मेट्रो प्राइम अपार्टमेंट के परिवार पुष्प और आरती कर स्वागत करेंगे। मोहननगर के हनुमंतेश्वर मंदिर में शाम चार बजे और बलदेवनगर के राधा गोविंद मंदिर में शाम सवा चार बजे सामूहिक स्वागत किया जाएगा। शाम पांच श्याम विहार में सामूहिक रूप से बड़ी संख्या में लोग स्वागत करेंगे। शाम सवा पांच बजे श्री गोविंद देवजी ठाकुरजी मंदिर में दीपयज्ञ होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top