फरीदाबाद, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । मोबाइल टावर से चोरी के मामले में दो आरोपियो को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले दाे वर्ष से कम्पनी में टेक्नीशियन पद पर काम कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी चांदपुर में कृष्णा ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह बतोर ओ/एम मैनेजर-डेलटॉप इंफ्रास्ट्रैक प्राईवेट लिमिटेड में तैनात है। कंपनी के मोबाइल टावर चांदपुर शहजहांपुर में लगा हुआ है। 31 दिसम्बर को टावर में प्रोबलम होने के कारण चैक किया तो टावर से आरआरयू डिवाइज गायब मिला। मकान मालिक से पता करने पर पता चला कि टावर से मनोज कुमार व प्रदूम सिंह नाम के दोनो व्यक्ति जो हमारी कंपनी में टेक्रीशियन के पद पर तैनात है। कल सुबह आये थे जो दोनो व्यक्ति क्रक्र डिवाइज को चोरी करके ले गये हैं। जिस संबंध में थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले में अपराध शाखा द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को अटाली बस स्टेंड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में मनोज कुमार वासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश व प्रदूम सिंह वासी सुलतानपुर इटावा उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है। आरोपी मनोज फरीदाबाद के 50 टावरों पर टेक्नीशियन है तथा आरोपी प्रदूम नोएडा के 50 टावरों पर टेक्नीशियन है। दोनों आरोपी पिछले 2 वर्ष से नौकरी कर रहे है। दोनों आरोपी दोस्त है। आरोपी मनोज को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है तथा आरोपी प्रदूम को पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी किए गए आरआरयू डिवाइज को बरामद किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर