Jammu & Kashmir

जॉब फेयर में कंपनियों ने 10 उम्मीदवारों का मौके पर चयन किया

कठुआ 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रोजगार निदेशालय जम्मू-कश्मीर द्वारा जिला रोजगार और परामर्श केंद्र कठुआ के माध्यम से एक नौकरी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 129 उम्मीदवारों ने भाग लिया और निजी क्षेत्र में नौकरियों के लिए नौकरी चाहने वालों के रूप में खुद को पंजीकृत किया।

रोजगार मेले में नौकरी देने वाली निजी क्षेत्र की 06 कंपनियों ने भाग लिया। कुल 45 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया और 10 उम्मीदवारों को मौके पर ही चुना गया। पुखराज हर्बल, रक्सा सिक्योरिटी, इनोवा कैपटैब प्राइवेट लिमिटेड, एजाइल हर्बल, एलआईसी लिमिटेड और सिग्मा सॉफ्ट जेल लिमिटेड जैसी कंपनियां सेल्स एक्जीक्यूटिव, फिटर, वेलनेस एडवाइजर, वेलनेस एडवाइजर मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड जैसी नौकरियां दे रही हैं। युवाओं को तेजस्विनी, मुमकिन, स्पुरिंग एंटरप्रेन्योरशिप इनिशिएटिव जैसी सरकार प्रायोजित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई और स्वयं स्वरोजगार और रोजगार निर्माता बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए एक मंच को बढ़ावा देकर नौकरी चाहने वालों और अग्रणी संगठन के बीच अंतर को पाटना है। सहायक निदेशक रोजगार पीयूषा खजूरिया ने जिले के बेरोजगार युवाओं को यह भी बताया कि रोजगार विभाग बाजार में मांग के अनुसार विभिन्न कौशल पाठ्यक्रमों से संबंधित प्रशिक्षण भी शुरू करने जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top