कोलकाता, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजा बाजार स्थित नारकेलडांगा और हावड़ा जिले के शालीमार में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। दोनों इलाकों में तनावपूर्ण माहौल बन गया था, जिसके कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। खबरों के अनुसार, राजा बाजार इलाके में फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। इस दौरान पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार सुबह को राजा बाजार में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग भी कर दी। फायरिंग की वजह से इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपनी सुरक्षा के लिए भागते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना से इलाका पूरी तरह से अशांत हो गया है।
इसी दौरान हावड़ा जिले के शालीमार में भी शनिवार रात हिंसा की खबरें सामने आईं। यहां भी दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया और फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।
राजा बाजार और शालीमार दोनों जगहों पर शांति स्थापित करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि हिंसा भड़कने के पीछे क्या वजह रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ ही चेतावनी दी है कि उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर