
पौड़ी गढ़वाल, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कोट ब्लाक की सहकारी समिति देवप्रयाग ने पूर्व सचिव पर ऋण की धनराशि का गबन करने का आरोप लगाया है। समिति के सदस्यों व लाभार्थियों ने डीएम को ज्ञापन देकर मामले की जांच करवाने की मांग की है। वहीं, मामले में सहायक निबंधक सहकारिता ने समिति का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए है।
सोमवार को समिति के सदस्य सब्बल सिंह राणा, रोहित भटट, अंजनी कुमार, अमित रावत ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में कोट ब्लाक के तहत सहकारी समिति देवप्रयाग में सचिव ने किसानों को सहकारी समिति से ऋण लिया था लेकिन बाद में नए सचिव आने के बाद पता चला कि पूर्व सचिव ने लाभार्थियों की किश्त जमा नहीं की है। कहा कि इस मामले की जांच होनी आवश्यक है कि किश्त का पैसा कहा गया। वहीं, वहीं सहायक निबंधक सहकारिता पौड़ी पान सिंह राणा ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर ली गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
