Haryana

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में सब्जी मंडी से कमेटी ने हटाई रेहडिय़ां

बल्लभगढ़ में रेहडिय़ों को हटाते हुए जेसीबी।

फरीदाबाद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले नगर निगम द्वारा पूरे बल्लभगढ़ शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया और अब बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है। मार्केट कमेटी द्वारा मंडी में अवैध रूप से फल और फ्रूट की रेडी लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। इस अभियान के तहत कई अवैध रेहडिय़ों को हटाया गया और कुछ को तोड़ा भी गया। मार्केट कमेटी के सचिव इंद्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी आने वाली फसल को ध्यान में रखते हुए मंडी में से अतिक्रमण हटाना जरूरी था। अवैध रेहडिय़ों के कारण मंडी में अव्यवस्था फैली हुई थी। जिससे किसानों को परेशानी हो रही थी। मंडी में आने-जाने में दिक्कत हो रही थी और ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया। सचिव इंद्रपाल ने बताया कि रेडी संचालकों को पहले ही पांच दिन का नोटिस दिया गया था, ताकि वे अपनी रेहडिय़ां खुद हटा ले, लेकिन जिन लोगों ने आदेशों की अनदेखी की, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद मंडी में व्यवस्था सुधारने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि रेडी संचालकों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top