Uttar Pradesh

राम मंदिर में श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा बढ़ाने के लिए समिति कर रही मंथन

राम मंदिर निर्माण अध्यक्ष ने दूसरे दिन भी की समीक्षा बैठक
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर

– अयोध्या में अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुविधायें हो रही है नाकाफी

– राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में और सुविधा बढ़ाने के लिए हो रही है समीक्षा

अयोध्या, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक के दौरान बुधवार को श्रद्धालुओं की सुविधा की समीक्षा की जा रही है। महाकुंभ के दौरान राम नगरी में अप्रत्याशित भीड़ को लेकर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंथन कर रहा है।

अभी तक यह देखने में आ रहा है कि श्रद्धालुओं को अब तक जो सुविधा दी गई वो नाकाफी साबित हो रही है।

बैठक में रामलला दर्शन के लिए और सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय किया जाएगा, भारी भीड़ के चलते 25 दिन से राम मंदिर निर्माण कार्य बाधित चल रहा है। राम मंदिर निर्माण का समय और बढ़ाया गया है।

यात्री सुविधा केंद्र में और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। राम मंदिर के दक्षिणी मार्ग पर निकासी के लिए एक से अधिक मार्ग बनाने का निर्णय होना है। राम मंदिर निर्माण कार्य अब जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य और परकोटे का कार्य सितंबर तक पूरा होगा। रामनवमी में अतिरिक्त सुविधा देने के लिए आज की बैठक में निर्णय होगा।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top