HEADLINES

उत्तराखंड : अल्मोड़ा बस हादसा प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित, शासन को भेजेगी आख्या 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

– पौड़ी और रामनगर के एआरटीओ को निलंबित

देहरादून, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में बस हादसा प्रकरण की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेरियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही इसके लिए फौरी तौर पर एक जांच समिति बथाई गई है, जो विभिन्न पहलुओं पर हादसा प्रकरण की जांच करेगी।

उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा की अध्यक्षता में बनाई गई जांच समिति में तीन सदस्य शामिल हैं। जांच कमेटी में लोक निर्माण विभाग के संजय बिष्ट, परिवहन विभाग के नरेश संगल व क्षेत्राधिकारी अविनाश चौधरी सदस्य बनाए गए हैं, जो मौके का निरीक्षण कर जांच आख्या शासन को देंगे।

गाैरतलब है कि यह बस आज सुबह पाैड़ी जिल के नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर(नैनीताल) जा रही और मार्चुला(अल्माेड़ा जिला) के पास पहुंची ताे सारड बैंड के पास नदी में गिर गयी। 42 सीटर वाली इस बस में करीब 63 यात्री सवार थे।

चालक नशे में था या थी तकनीकी समस्या, कितनी थी बस की रफ्तार, जुटाई जा रही जानकारी-

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में बस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हुई है जबकि 27 यात्री घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पौड़ी और रामनगर के एआरटीओ को निलंबित कर दिया है। हालांकि घटना क्यों और कैसे हुई यह जांच का विषय है। क्या बस चालक नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी। इसका पता लगाया जा रहा है। बस की कितनी रफ्तार में थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top