
रामगढ़, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जागरूक युवा मंच की बैठक शुक्रवार को शहर के चट्टी बाजार स्थित साहू भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष आलोक शर्मा और संचालन दिलीप नायक ने किया। जबकि, बैठक में मुख्य रूप से युवा मंच के संरक्षक राजेश ठाकुर एवं संतोष नायक उपस्थित हुए।
इस दौरान बैठक में रामगढ़ जागरूक युवा मंच के द्वारा रामनवमी की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही एक अप्रैल को श्री रामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा निकाली जा रही विशाल मंगला शोभा यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलाव में रामगढ़ जागरूक युवा मंच कमेटी का गठन किया गया।
बैठक के दौरान युवा मंच के संरक्षक राजेश ठाकुर एवं संतोष नायक ने कमेटी की घोषणा किया। जिसमे अध्यक्ष आलोक शर्मा, सचिव सुनील नायक, कोषाध्यक्ष अजय पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र मुंडा (देव) संगठन मंत्री विशाल विश्वकर्मा एवं दिलीप के डी, सोशल मीडियो प्रभारी ऋषभ तिवारी, अभिषेक वर्मा गोलू को बनाया गया। बैठक में कई लाेग माैजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
