केन्द्रीय गृह मंत्रालय की आपत्ति के बाद सक्रिय हुई हरियाणा सरकारपूर्व जस्टिस एचएस भल्ला की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित
चंडीगढ़, 2 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध के मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस. भल्ला के नेतृत्व में काम करेगी। इस कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार व एडीजीपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार को सदस्य बनाया गया है।
दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को 2025 को हिसार के दौरे पर थे। यही पर पुलिस अधिकारियों में तालमेल के अभाव के चलते गृह मंत्री की सुरक्षा मेें सेंध का मामला सामने आया था। संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार के सामने लिखित में आपत्ति जताए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने गुरुवार को देररात जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 15 अप्रैल को हरियाणा के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा कि वह इस मामले की जांच करवाएं। जांच के बाद भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो इसके लिए क्या कदम उठाए जाएंगे उसके बारे में भी सूचित करें। मंत्रालय ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि इस तरह किसी वीवीआईपी या अति वशिष्ट गणमान्य के दौरे के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए एक ठोस रणनीति बनाई जाएगी। गृह मंत्रालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार ने गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक की जांच सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस भल्ला को सौंप दी है। भल्ला कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार और एडीजीपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार को सदस्य बनाया गया है। जांच कमेटी 31 मार्च को हुए घटनाक्रम के कारणों की जांच करते हुए इसके लिए जिम्मेदारी तय करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
