भागलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के रहने वाले मोहम्मद नसीम उर्फ कालू ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।
घटना को लेकर परिजन ने बताया कि बीते शाम नसीम घर में अकेले था। किस समय नसीम फंदे से लटका यह पता नहीं है। नसीम के पिता ने मंगलवार सुबह नसीम को फंदे से लटका देखा। जिसके बाद उन्होंने अगल-बगल वाले को सूचना दिया। जब तक लोग पहुंचे और फंदे से उतारा तब तक नसीम की मौत हो गई थी। वहीं परिजन ने यह भी बताया कि नसीम किसी भी बात से परेशान नजर नहीं आ रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर