जोधपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को जोधपुर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दिया गया।
यातायात रैली डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से रवाना हुई जिसे यातायात पुलिस के अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, कार में सीट बेल्ट और दुपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
यातायात पुलिस कर्मियों ने नशे में वाहन ना चलाने का संदेश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने और सडक़ सुरक्षा के प्रावधानों का लागू करने के उद्देश्य से पूरे माह विभिन्न गतिविधियां होंगी। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए यातायात नियमों की पालना जरूरी है।
(Udaipur Kiran) / सतीश