Uttar Pradesh

कमिश्नरेट पुलिस ने डीजे की धुन पर जमकर लगाए ठुमके, खेली होली

होली खेलते पुलिसकर्मी

कानपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से शहर में होली संपन्न कराने के बाद शनिवार को कमिश्नरेट पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। शहर के 52 थानों और सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में होली का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों और अफसरों ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाएं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में होली और जुमे की नमाज का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया। शहर में कहीं से भी कोई विवाद की सूचना नहीं आई। सभी लोगों ने खूब त्योहार का आनंद लिया। ऐसे में शहर के तमाम थानों और पुलिस लाइन में होली की व्यवस्था की गई है। जिसमें पुलिसकर्मी एक दूसरे को रंग और अबीर लगाकर होली का त्योहार मना रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडिशनल सीपी हरीश चंदर समेत शहर के तमाम डीसीपी, एसीपी और पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। साथ ही फायर टेंडर के द्वारा होली खेल रहे पुलिसकर्मियों पर पानी की बौछारें की गईं। ढोल नगाड़ों की थाप पर पुलिसकर्मी जमकर थिरके। पुलिस लाइन में बनाये गए कृत्रिम तरण ताल में पुलिसकर्मी सराबोर होकर एक दूसरे को रंग अबीर लगाए।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top