Uttrakhand

जमरानी पीएचसी पर ध​मके कमिश्नर, लापरवाही पर भड़के, मांगा स्पष्टीकरण

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को जमरानी बांध परियोजना का निरीक्षण करने के बाद जमरानी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पाया कि वार्डब्वाय संजय कुमार बिना छुट्टी की स्वीकृति के अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने तत्काल स्पष्टीकरण देने और मामले की जांच के लिए महानिदेशक चिकित्सा को पत्र भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर रावत ने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती की आवश्यकता को महसूस किया और शीघ्र एक चिकित्सक की नियुक्ति करने का आदेश दिया। निरीक्षण के समय उप महाप्रबंधक जमरानी बीबी पाण्डे, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार और राजस्व, सिंचाई, लोक निर्माण, जलसंस्थान, विद्युत, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top