Chhattisgarh

कोरबा : आवासगृहों के निर्माण कार्यो में तेजी लाएं, अप्रारंभ कार्यो को तत्काल प्रारंभ कराएं : आयुक्त

विभागीय बैठक

कोरबा 15 जनवरी (हि . स.)। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अंतर्गत प्रगतिरत आवासगृहों के निर्माण कार्यों में आवश्यक तेजी लाकर कार्यों को पूरा कराएं, साथ ही जिन आवासगृहों का कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ, उन्हें तत्काल प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि समयसीमा के प्रकरणों, जनचौपाल एवं जनशिकायत से संबंधित आवेदनों आदि का निराकरण समयसीमा पर हों, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज बुधवार काे नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में निगम अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासगृहों के निर्माण कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार एवं जोनवार समीक्षा की। उन्होने समीक्षा करते हुए योजना के बीएलसी घटक अंतर्गत प्रगतिरत एवं प्लिंथलेवल, लेंटल एवं रूफ लेवल तथा कम्पलीशन की स्थिति में पहुंचे आवासगृहों की जानकारी ली तथा उनके कार्यो में आवश्यक तेजी लाने एवं कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश अधिकारियां को दिए। उन्होंने निर्धारित समय पर लक्ष्य का निर्धारण करते हुए इन लक्ष्यों की प्राप्ति समयसीमा में किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि हितग्राहियों को समय पर सतत रूप से भुगतान प्राप्त हो, यह भी अंतिम रूप से सुनिश्चित करें।

समयसीमा के प्रकरणों का समय पर निराकरण

बैठक के दौरान आयुक्त पाण्डेय ने समयसीमा के प्रकरणों कलेक्टर जनचौपाल, जनशिकायत सहित अन्य विषयों से जुड़े आवेदनों के निराकरण की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों के कडे़ निर्देश दिए कि इन प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयसीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने वयवंदन कार्ड व आयुष्मान कार्ड निर्माण, साफ-सफाई व्यवस्था, सड़क रोशनी, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य विभिन्न विषयों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त बीपी त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, जोन कमिश्नर व कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला, अजीत तिग्गा, सुरेश बरूवा, भूषण उरांव, तपन तिवारी, राकेश मसीह, विनोद शांडिल्य, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, विवेक रिछारिया, यशवंत जोगी, रमेश सूर्यवंशी, रामेश्वर सिंह कंवर, सुशील सोनी, गोयल सिंह विमल, सुनील टांडे, अश्वनी दास आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top