रीवा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । कमिश्नर बीएस जामोद ने शुक्रवार को खनिज विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी खनिज अधिकारी निर्धारित खनिज राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली करें। संभागीय खनिज अधिकारी सभी जिलों के अधिकारियों को हर माह के लिए राजस्व की आनुपातिक राशि तय करके इसे प्राप्त करने का लक्ष्य दें। राजस्व प्राप्ति की हर माह जिलेवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि सभी जिला खनिज अधिकारी खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। खनिज पदार्थों के ओवरलोड वाहनों को भी जब्त कर कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को सौंपे। रीवा, सतना और सीधी तीनों जिलों में आनुपातिक लक्ष्य के अनुसार खनिज राजस्व की वसूली कम है। आगामी दो माह में आनुपातिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत वसूली कराएं। सभी स्वीकृत खदानों का सीमांकन कराकर सीमा चिन्ह अनिवार्य रूप से लगाएं। स्वीकृत रकबे के बाहर उत्खनन पाए जाने पर संबंधित जिला खनिज अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।
कमिश्नर ने कहा कि सभी खनिज अधिकारी जिले की खनिज संपदा, स्वीकृत खदानों, क्रेशर आदि की पूरी जानकारी रखें। बैठक में जिला खनिज अधिकारी रीवा ने बताया कि जिले के लिए कुल 70 करोड़ खनिज राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य है। अप्रैल से अगस्त माह तक 23.81 करोड़ रुपए की वसूली हुई है। वर्ष के अंत तक शत-प्रतिशत वसूली की जाएगी। खनिज अधिकारी सिंगरौली आरके राय ने बताया कि सिंगरौली के लिए 4370 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रैल से अगस्त तक 1421.19 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जो आनुपातिक लक्ष्य का 94.7 प्रतिशत है। जिले में 36 रेत की खदानें मंजूर हैं। इनमें अक्टूबर माह से उत्खनन शुरू होगा। सीधी जिले में 50 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 14 करोड़ 90 लाख रुपये की प्राप्ति हुई है। सतना जिले में 110 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 31.25 करोड़ की वसूली हुई है। बैठक में उपायुक्त डीएस सिंह तथा मैहर, सतना एवं सीधी के खनिज अधिकारी उपस्थित रहे।
वाहनों के लंबित टैक्स की अभियान चलाकर वसूली करें
कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी परिवहन अधिकारी बसों की नियमित चेकिंग करें। विशेष अभियान चलाकर एक माह में सभी स्कूल बसों की चेकिंग करें। इनमें किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर जुर्माना लगाएं। स्कूल बसों में सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करें। यात्री बसों की भी नियमित जाँच करें। परिवहन राजस्व के वार्षिक लक्ष्य को हर माह के आनुपातिक लक्ष्य में विभाजित करके इसकी हर माह वसूली कराएं। परिवहन राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में प्रमुख महाविद्यालयों में शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया की भी जानकारी दें। खनिज पदार्थों तथा अन्य सामग्रियों को ले जाने वाले ट्रकों में ओवरलोडिंग पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय भी सुनिश्चित करें। सभी परिवहन कार्यालयों में ड्राइवरों के प्रशिक्षण के लिए केन्द्र बना दिए गए हैं। इनका संचालन शुरू कराकर ड्राइवरों का नियमित रूप से प्रशिक्षण कराएं। कई बार ड्राइवर की छोटी सी लापरवाही से कई व्यक्तियों की जान चली जाती है।
कमिश्नर ने जाँच नाकों में वाहनों की जाँच की नई व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में परिवहन अधिकारी रीवा मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष रीवा जिले के लिए 155 करोड़, सतना के लिए 147 करोड़, सीधी के लिए 45 करोड़ तथा सिंगरौली के लिए 82 करोड़ रुपए परिवहन राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक रीवा जिले में 54.94 करोड़, सतना में 51.38 करोड़ सीधी में 14.92 करोड़ तथा सिंगरौली जिले में 27.68 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की गई है। सभी जिलों में निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व की वसूली होगी। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी सतना संजय श्रीवास्तव तथा अन्य जिलों के परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर