
भोपाल, 2 मई (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त संजीव सिंह ने अधिकारियों को ग्राम स्तर पर कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को आवश्यक कृषि उपकरण किराए पर उपलब्ध कराए जा सकें। इससे किसान पराली जलाने के बजाय वैकल्पिक तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रेरित होंगे।
संभागायुक्त संजीव सिंह ने पराली जलाने की समस्या से निपटने एवं नरवाई प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विनोद यादव, एडीएम प्रकाश नायक, डिप्टी कलेक्टर लाखन सिंह चौधरी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उप संचालक सुमन प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने नरवाई प्रबंधन के लिए प्रभावी प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर किसानों को पराली न जलाने हेतु शिक्षित और प्रेरित किया जाए, ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
संभागायुक्त ने सभी जिलों में नवाचारों के साथ रणनीति बनाकर काम करने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि यह केवल एक बार की कार्रवाई नहीं, बल्कि निरंतर प्रयासों का विषय है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे सक्रियता से कार्य करते हुए जमीनी स्तर तक जवाबदेही सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
