Jammu & Kashmir

आयुक्त राहत एवं पुनर्वास ने प्रवासी शिविरों का किया दौरा, महाशिवरात्रि के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की

प्रवासी शिविराें का दाैरा करते राहत एवं पुनरवास  आयुकत्

जम्मू, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । आयुक्त राहत एवं पुनर्वास (एम) संगठन डॉ. अरविंद करवानी ने वार्षिक महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए किए जा रहे आवश्यक प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जगती, नगरोटा, मुठी और पुरखू प्रवासी शिविरों का दौरा किया।

डॉ. करवानी ने इन प्रवासी शिविरों में फूलों, सब्जियों, अखरोट, पूजा और खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जम्मू में प्रमुख स्थानों पर कश्मीरी पंडितों की अच्छी खासी आबादी है।

आयुक्त ने फ्लोरीकल्चर विभाग और बागवानी योजना एवं विपणन विभाग को त्योहार के दिनों में जगती, मुठी, पुरखू और नगरोटा तथा दुर्गा नगर, रूप नगर, जानीपुर कॉलोनी, आनंद नगर, बोहडी, गंग्याल, सुभाष नगर, उदयवाला और तालाब तिल्लो जैसे गैर शिविर क्षेत्रों में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

डॉ. करवानी ने प्रवासी शिविरों में राशन की उपलब्धता का जायजा लेने के लिए राशन डिपो का भी निरीक्षण किया। एफसीएसएंडसीए विभाग ने सभी प्रवासी शिविरों और गैर-शिविर क्षेत्रों में सभी गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की सुचारू आपूर्ति का आश्वासन दिया। आयुक्त ने जल शक्ति और जेकेपीडीसीएल के मुख्य अभियंताओं को त्योहार के दिनों में सभी प्रवासी शिविरों में निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top