-गांव के चौराहे पर खंभे से बांधकर महिला को पीटने का मामला
चंडीगढ़, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंजाब के पटियाला जिला के गांव जनसुआ में एक महिला को गांव के चौराहे पर खंभे से बांधकर पीटने और वीडियो वायरल करने के मामले में महिला आयोग ने पंजाब पुलिस से सोमवार शाम तक एक्शन टेकन रिपोर्ट मांग ली है। इस पूरे मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारी से करवाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
राजपुरा थाना इलाके के अंतर्गत गांव जनसुआ में एक 18 साल का युवक शादीशुदा महिला को भगा ले गया। दो बच्चों की मां को भगाने वाले युवक की तलाश जारी थी कि परिवार से अलग रह रही युवक की मां गांव पहुंची तो भागने वाली महिला के परिवार ने उसे बंधक बना लिया। मारपीट करते हुए उसे गांव के चौराहे पर ले जाने के बाद बिजली के पोल से बांध दिया। यही नहीं महिला के कपड़े तक फट गए थे। कुछ लोग महिला को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कुलदीप सिंह व बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को पंजाब राज्य महिला आयोग ने पटियाला के एसएसपी को गांव जनसूहा, जिला पटियाला के ग्रामीणों द्वारा एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपों के मामले में 7 अप्रैल, 2025 तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने एस.पी. रैंक के अधिकारी को इस मामले की गहनता से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने पंजाब राज्य महिला आयोग एक्ट, 2001 की धारा 12 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए पुलिस अधिकारियों से तुरंत जवाब मांगा है। चेयरमैन राज लाली गिल ने कहा कि जांच के परिणामों के आधार पर महिला को परेशान करने या अनुचित दबाव डाले जाने की सूरत में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
