HEADLINES

आयोग ने कांग्रेस की हरियाणा चुनाव से संबंधित शिकायतों को किया खारिज 

ECI

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी कांग्रेस पार्टी की शिकायतों का निपटान कर दिया है। आयोग ने कहा है कि पार्टी की ओर से प्राप्त सभी शिकायतें ‘एक पेजर’ की तरह बहुत सामान्य हैं, जैसे कि उम्मीदवारों ने इन्हें किसी ‘सामान्य’ निर्देश के तहत दर्ज कराया हो।

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस की ओर से प्राप्त शिकायतों का जवाब देते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है। इसमें आयोग ने शिकायतों के जवाब के साथ ही ईवीएम के पॉवर पैक पर भी विस्तार से जानकारी दी है और यह भी कहा है कि बैटरी पर आयोग ईवीएम शिकायतों पर बनी ‘नियमित प्रश्नावली’ (एफएक्यू) को भी अपडेट करेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम बैटरी को लेकर संदेह जताया था और कहा था कि जिन की बैटरी में 99 प्रतिशत दिखा रही थी, उनमें भाजपा आगे रही।

आयोग ने खरगे को लिखा कि बैटरी के संदर्भ में उन्हें कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। हालांकि इसमें यह भी उल्लेख नहीं किया गया है कि किस समय बैटरी 99 प्रतिशत क्षमता दिखा रही थी और इसका परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ा है और क्या परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी स्तर पर कोई शिकायत की गई थी।

आयोग का कहना है कि सीयू पर बैटरी की स्थिति के प्रदर्शन और सीयू के भीतर वोटिंग गिनती के बीच संबंध देखने का कोई भी सुझाव ईवीएम के मूल डिजाइन में ही नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि बैटरी की वोल्टेज या क्षमता स्तर का ईवीएम की कार्यप्रणाली से कोई संबंध नहीं है।

आयोग ने कहा कि मतदान से लगभग 7-8 दिन पहले बैटरियां लगाई गई थीं और जब तक गिनती की प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती तब तक उम्मीदवार के अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति के बिना ईवीएम को हाथ तक नहीं लगाया गया। शायद यही कारण है कि मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक वहां उपस्थिति प्रतिनिधियों से कोई शिकायत नहीं आई।

आयोग ने कहा कि रिटर्निंग अफसरों के मुताबिक कांग्रेस की शिकायतें कंट्रोल यूनिट पर डिस्प्ले के बारे में स्पष्टता और समझ की कमी से पैदा हुई हैं। सीयू पर बैटरी की स्थिति का प्रदर्शन मुख्य रूप से तकनीकी और मतदान ड्यूटी टीमों को बैटरी इकाइयों को बदलने के लिए सतर्क रहने की सुविधा प्रदान करने के लिए है।

तथ्यों को रखने के बाद पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त के मद्देनजर आयोग हरियाणा राज्य विधानसभा के लिए हाल ही में संपन्न चुनाव में चुनावी प्रक्रिया के सभी पहलुओं के संबंध में कांग्रेस द्वारा व्यक्त किए गए सभी निराधार आरोपों और आशंकाओं को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top