Uttrakhand

आयोग अध्यक्ष बोले- अनुसूचित जाति के रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं, शादी अनुदान योजना में लाएं सरलीकरण

योजनाओं की समीक्षा उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व राज्यमंत्री मुकेश कुमार।

देहरादून, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य अतिथि गृह बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व राज्यमंत्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुसूचित जाति के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति के लिए संचालित समस्त विकास कार्यों की समीक्षा की और एससीपी योजनाओं के अंतर्गत व्यय की गई धनराशि तथा समस्त विभाग में अनुसूचित जाति के लिए स्वीकृत पद (श्रेणीवार) के सापेक्ष कार्यरत कार्मिकों की संख्या एवं रिक्त पदों की संख्या व आउटसोर्स के माध्यम से रखे गए अनुसूचित जाति के कार्मिकों की कुल संख्या रोस्टर के परिपालन की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को अनुसूचित जाति के रिक्त पद शीघ्र भरने के निर्देश दिए। उन्होंने शादी अनुदान योजना में बजट बढ़ाने तथा आवेदन प्रक्रिया में सरलीकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद, मोहन मेहर, विशाल मुखिया, सचिव कविता टम्टा, संयुक्त निदेशक जीआर नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top