Haryana

चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा आयोग, नामांकन प्रक्रिया शुरू

मतदान केंद्रों पर प्रबंधों के लिए आयोग ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं से लेकर बुजुर्गों के घर पर मतदान के लिए तमाम प्रबंध किए किये हैं।

मतदान केंद्रों पर तैयारियों के सिलसिले में चुनाव आयोग ने गुरुवार को शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल की ओर से हिदायत जारी की गई हैं कि राजकीय स्कूलों में प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए जाएं कि 5 अक्टूबर को मतदान वाले दिन शिक्षण संस्थानों में बिजली, पीने का पानी, सफाई इत्यादि के साथ मतदान के दिन अधिकारियों की आवश्यकता अनुसार फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिला उपायुक्तों एवं निर्वाचन अधिकारियों को भी पत्र लिखकर हिदायत जारी की हैं कि अपने जिले में मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को पुख्ता कराएं। शिक्षण संस्थानों में स्थापित किए मतदान केंद्रों में सफाई, पीने के पानी, रैंप, बिजली, फर्नीचर व साफ-सुथरे शौचालयों का प्रबंध अनिवार्य तौर पर किया जाए। चुनाव आयोग की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 हजार 629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 817 मतदान केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है। इनमें शहरी क्षेत्रों में 7132 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में 13497 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 150 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं तो 125 मतदान केंद्र महिलाओं के लिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top