WORLD

बांग्लादेश में चुनाव के लिए आयोग ने मांगे 5,921 करोड़ टका

सांकेतिक

ढाका, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश चुनाव आयोग ने अंतरिम सरकार से 13वें संसदीय चुनाव और विभिन्न अन्य स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए लगभग 5,921 करोड़ टका की मांग की है। आयोग के अतिरिक्त सचिव केएम अली नेवाज ने कहा कि संसदीय चुनाव पर अकेले लगभग 2,800 करोड़ टका खर्च होने का अनुमान है।

दे डेली स्टार के अनुसार, आयोग ने इस आशय का प्रस्ताव अंतरिम सरकार के पास भेज दिया है। दूसरी ओर, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने दिसंबर तक चुनाव कराने के सरकारी आश्वासन के बाद अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने अंतरिम सरकार से मांग की है कि वह चुनाव रोडमैप की शीघ्र घोषणा करे। पार्टी ने कहा है कि अगर अंतरिम सरकार रोडमैप की घोषणा नहीं करती तो 67 संगठनात्मक जिलों में रैलियां आयोजित कर मोर्चा खोला जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को पार्टी के तीन नेताओं ने इस संबंध में देश के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी।

———–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top