Haryana

हिसार : वाणिज्य विभाग के कॉमर्स क्लब ने किया प्रेरणादायक फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का प्रदर्शन

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागी।

प्रेरणा के साथ-साथ विद्यार्थियों को मानसिक व भावनात्मक रूप से मजबूत बनाती इस तरह की फिल्में : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के कॉमर्स क्लब की ओर से प्रेरणादायक फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फिल्म का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरित करना और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को कहा कि इस प्रकार की फिल्में न केवल प्रेरणा का स्रोत हैं, बल्कि विद्यार्थियों को मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाती हैं। हमें गर्व है कि हमारा विश्वविद्यालय ऐसे आयोजन कर रहा है जो विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार मित्तल ने फिल्म के प्रदर्शन के पीछे की सोच पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे उद्देश्य का एक बड़ा हिस्सा विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। ‘चंदू चैंपियन’ जैसी फिल्में उन्हें यह संदेश देती हैं कि कठिनाइयों के बावजूद दृढ़ संकल्प से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। क्लब की समन्वयक डॉ. मोनिका ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि यह फिल्म विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि उन्हें यह भी सिखाती है कि जीवन में मुश्किलें अस्थायी हैं और निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

विद्यार्थियों ने फिल्म से प्राप्त प्रेरणा पर अपने विचार साझा किए और इस प्रकार के आयोजनों के लिए कॉमर्स क्लब की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य विभाग की डॉ. निधि तुरान, क्लब की समन्वयक डॉ. मोनिका, फरहत और डॉ. विजेता उपस्थित रही। विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया, जिसमें छात्र राहुल और अन्य क्लब सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top