– मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राजकोट जिले के गधेथड़ स्थित गायत्री आश्रम में आयोजित गुरु पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल
राजकोट, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को राजकोट जिले के गधेथड़ गांव में स्थित गायत्री आश्रम में गुरु पूजन कर गायत्री मंदिर में शीश नवाया और आश्रम के महंत श्री लालबापू का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि गधेथड़ गायत्री आश्रम जैसे आस्था के स्थान में आने से जनसेवा का मनोबल और अधिक सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और संतों के आशीर्वाद से जनकल्याण का हमारा संकल्प और भी मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन पूज्य लालबापू जैसे गुरुवर्य के आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला, जो काफी महत्वपूर्ण है। गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने में भाव महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने गधेथड़ गायत्री आश्रम में गुरु पूजन कार्यक्रम के सुंदर आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।
आश्रम के महंत लालबापू ने कहा कि समाज और देश को बनाए रखने के लिए पैसे से अधिक संस्कार का महत्व होता है और संस्कार का सिंचन आध्यात्मिकता से होता है। इस अवसर पर उन्होंने अहमदाबाद में अपने उपचार के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा की गई मुलाकात को याद किया। गुरु पूजन के इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, पूर्व मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, भूपेंद्र सिंह चूडासमा, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा और किरीटसिंह राणा, विधायक महेन्द्रभाई पाडलिया, रीवाबा जाडेजा और भगवानजीभाई करगठिया, जिला कलेक्टर प्रभव जोशी, जिला विकास अधिकारी नवनाथ गव्हाणे, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हिमकर सिंह, अग्रणी रविभाई माकड़िया, अलेपश ढोलरिया सहित बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय