RAJASTHAN

चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल की रंगारंग शुरुआत: देश-विदेश से पहुंचे फिल्मकार को दिए गए अवॉर्ड

चिल्ड्रन्स  फिल्म फेस्टिवल की रंगारंग शुरुआत: देश-विदेश से पहुंचे फिल्मकार को दिए गए अवॉर्ड
चिल्ड्रन्स  फिल्म फेस्टिवल की रंगारंग शुरुआत: देश-विदेश से पहुंचे फिल्मकार को दिए गए अवॉर्ड

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में बुधवार को सातवें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स की रंगारंग शुरुआत हुुई। यह फेस्टिवल्स जयपुर के आठ स्कूलों में तीस अगस्त तक आयोजित किये जा रहे हैं।

फेस्टिवल्स के पहले दिन निर्मला ऑडिटोरियम में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश-विदेश के फिल्मकार और गणमान्य लोग जिनमें पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य, एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बीएस रावत जिफ के फाउंडर हनु रोज और जिफ प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा उपस्थित रहे।

इस दौरन निरंजन आर्य ने कहा कि बच्चों के लिए इस तरह के फिल्म फेस्टिवल बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। जयपुर में हजारों बच्चे एक साथ तीन दिन में 21 देशो 55 फिल्में देखेंगे ये एक बड़ी बात है। इस तरह के उत्सव होते रहना चाहिए।

बी एस रावत ने कहा की फ़िल्में भी बच्चों के लिए उनके सलेब्स का ही हिस्सा है। फ़िल्में ज्ञानका एक मार्ग भी है और समाज के लिए दर्पण भी है।

वियतनाम से जयपुर पहुंची अभिनेत्री हुएन थू माई ने कहा कि वह जयपुर पहली बार आई है। जयपुर बेहद खूबसूरत शहर है। यहां आकर अवॉर्ड पाकर वह बहुत खुश है।

जिफ के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि फेस्टिवल्स के पहले दिन विजेता फिल्मों और फिल्मकारों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बुधवार को अलग-अलग विषयों पर आधारित बाईस फ़िल्में भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, चीन, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, नॉर्वे और फ्रांस की फ़िल्में बच्चों को दिखाई गई। भारत से दाल रोटी, अमेरिका से पिंक बेल्ट और पकिस्तान से नायाब साथ ही रंग, द एप्पल, थिंग स्पा (लास्ट ड्रॉप), बाशा, हीलिंग हीरो और गोल्ड मैडल फ़िल्में प्रमुख हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top