गुवाहाटी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली उत्सव की पूर्व संध्या पर, प्रकाश, संस्कृति और एकता का त्योहार प्रतीक माने जाने वाला पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में बुधवार को गुवाहाटी के पाटगांव स्थित फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) परिसर में दीपावली मेला का भव्य आयोजन किया गया। महानिरीक्षक संजय गौड़ ने दीपावली मेला का विधिवत उद्घाटन किया तथा समस्त सीमा प्रहरियों एवं उनके परिजनो को दीपावली की बधाई एवं शुभकामानाएं दी। मेले में बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल एवं प्रथम वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों एवं उनके परिवारों तथा स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभिन्न प्रकार के भोजन, मिठाइयों, सजावट, पटाखों, रोचक खेल के स्टॉल तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मेले का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही साथ ही आयोजन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जॉज बैंड द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा वातावरण हर्षोल्लास में सरोवोर हो गया।
संजय गौड़ ने दूरस्थ इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सप्ताह के 24 घंटे तैनात सीमा प्रहरियों, उनके परिवारजनों एवं स्थानीय नागरिकों के लिये सुख और समृद्धि की कामना करते हुए एक बार फिर से दीपावली की शुभकामनाएं ज्ञापित की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश