Uttrakhand

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में हुआ रंगारंग आयोजन

जिलाधिकारी सलामी लेते हुए

हरिद्वार, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद परेड ग्राउंड में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस लाइन कैम्पस एवं आसपास के क्षेत्र से आए लोगों के बीच मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ध्वज फहराया।तत्पश्चात परेड कमांडर सीओ लाइन सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी द्वारा सलामी दी गई व मुख्य अतिथि ने सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण कर जवानों का हौसला बढाया । सीपीयू, चेतक, इन्टरसेप्टर, एफएसल, डॉग स्क्वायड, संचार शाखा, क्यूआरटी, फायर सर्विस, जल पुलिस, वज्र वाहन, महिला सशक्तिकरण एवं महिला विकास, अक्षय उर्जा विकास प्राधिकरण, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं खेल विभाग हरिद्वार द्वारा इस अवसर पर आमजन को जागरुक करते हुए झाँकियां निकाली गई। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पीएमएस हरिद्वार व अन्य स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर नन्हे बच्चों द्वारा किया गया नाट्य मंचन विशेष रुप से मनोहारी रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top