Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर झाबुआ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित 

झाबुआ, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के कला दीर्घा में रविवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहां आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह द्वारा नशा मुक्ति हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया, वहीं जिले के लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई।

आयोजन में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की दीदीयाँ और आमजन उपस्थित रहे। आयोजन जिला कलेक्टर नेहा मीना के मुख्य आतिथ्य एवं एसपी पद्मविलोचन शुक्ल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दैवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के सस्वर गायन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गयी।

कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि अपनी कर्मभूमि के रूप में मध्यप्रदेश में सफर की शुरुआत हुई थी जो आज जन्मभूमि के समान ही अपनत्व की भावना से परिपूर्ण है। अपना मध्यप्रदेश बोलने में गौरव महसूस होता है। आज उपस्थित समस्त ग्रामीण जन और युवा पीढ़ी दोनों ही मध्यप्रदेश के इतिहास और भविष्य के रूप में नजर आते हैं और सभी के समन्वित प्रयासो से हमारा प्रदेश सदैव विकास पथ पर अग्रसर हो, ऐसी कामना करते है। इस अवसर पर उन्होंने आव्हान किया कि सभी मिलकर यह प्रण ले कि जिले और राज्य को राष्ट्रीय और अन्तरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर हम गौरवान्वित महसूस करेंगे।

आयोजन में अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने मध्यप्रदेश गठन के ऐतिहासिक परिदृश्य की चर्चा करते हुए कहा कि 1 नवम्बर 1956 को विभिन्न प्रान्तो और रियासतो को मिलाकर प्रदेश की स्थापना हुई थी और वर्तमान में प्रदेश देश के उच्च स्थानो में अपनी जगह बनाए हुए है, और हर क्षेत्र में चाहे कृषि हो, उद्योग या ऊर्जा का क्षेत्र हो, प्रदेश की तरक्की हुई है। उन्होंने कहा यह सब आम जनता, शासन और प्रशासन के सह‌योग से सम्भव हुआ है।

कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे भी संबोधित किया। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा जहां नशा मुक्ति हेतु सुन्दर नाटक को प्रस्तुत किया गया, वहीं जिले के कलाकारों द्वारा जिले की सांस्कृतिक परंपरा के लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी

गई।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top