Uttar Pradesh

बाराबंकी जिले के रामनगर कस्बे में पूरा दिन खेला जाता है रंग

फोटो,कोई होली का फ़ाइल लगा देना

बाराबंकी, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । कस्बा रामनगर में दिन भर होली खेली जाती है। फगुहारों की टोली घर घर पंहुंचकर फगुआ गीत गाते शाम को अमर सदन रामनगर पंहुचती है तब जाकर रंग बंद होता है। प्राचीन काल से यह परम्परा चली आ रही है।

रामनगर कस्बा रामनगर धमेडी स्टेट था जंहा राजा की कोठी आज भी बनी है। बताते हैं कि यंहा के राजघराने से यह परम्परा शुरु हुई थी जो अनवरत चली आ रही है। दिन भर रंग चलने से सभी रंग से सरोबार कपड़े पहने रहते हैं जिससे अमीर गरीब एक जैसे दिखते हैं। अमीर गरीब के बीच भेद मिटाने के लिए सभी दिन भर रंगे रहते। यदि किसी के पास नए कपड़े नहीं होते तो भी यह त्योहार वह रंग खेलते दिन भर मनाता है। रामनगर के अगल बगल गाँवों में दोपहर तक रंग चलता है इस लिए यदि कोई भूल से नए कपड़े पहन रामनगर आ गया तो बिन रंगे नहीं जाता। दिन भर रंग खेलने की परम्परा को कई बार बंद कराने के प्रयास भी हुए मगर लोगों ने परम्परा बंद नहीं की। आज भी सुबह होते बच्चे सड़क गली में निकल कर रंग खेलने लगते और शाम को फाग निकलने के बाद नहाते हैं। जब राजा स्व अमर कृष्ण नरायण सिंह के हवेली पर फाग पन्हुँचता है तब रंग बिल्कुल बंद हो जाता है । स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनको रंग से परहेज हो उनको जबरदस्ती रंग न डालें और जिन्हे रंग अच्छा न लगता हो वे जरूरी न हो तो घर ही रहें। हंसी खुशी माहौल में शान्ति पूर्ण तरीके से बिना शराब सेवन किए त्योहार मनाने की अपील की है। कहा है कि जो शराब पीकर मिलेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top