Uttar Pradesh

रामगंगा विहार में चौक का नाम अहमद जान चौक रखे जाने पर गरजे कालोनीवासी

रामगंगा विहार में अकबर किले के सामने चौक का नाम अहमद जान थिरकवा चौक रखे जाने के विराेध में प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी

अकबर किले के सामने चौक का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस रखने और नेताजी की प्रतिमा भी लगवाने की मांग

मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रामगंगा विहार वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले एमडीए कॉलोनीवासियों ने मंगलवार को धरना देकर सिविल लाइन क्षेत्र में कांठ रोड पर रामगंगा विहार में अकबर किले के सामने चौक का नाम अहमद जान थिरकवा चौक रखे जाने और उनकी प्रतिमा का अनावरण करने को लेकर विरोध व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अकबर किले के सामने का रोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम को जाता है अतः इस चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाए और इन्हीं के नाम पर चौक का नामकरण किया जाए।

सोसायटी के उपाध्यक्ष अजय कट्टा ने बताया कि कांठ रोड पर रामगंगा विहार में अकबर किले के सामने चौक का नाम अहमद जान थिरकवा चौक किये जाने को लेकर पूर्व में हमने विरोध जताया था और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस पर आपत्ति जताई थी। लेकिन नगर निगम की हठधर्मिता के चलते हमारी मांग को अनसुना करके यहां पर तबला वादक अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा भी लगवा दी गई। उन्होंने कहा कि हमें समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ हैं कि 19 दिसम्बर को उप्र सरकार में नगर विकास मंत्री एके शर्मा के द्वारा इस चौक का अनावरण भी कराया जाएगा।

प्रदर्शन के बाद अजय कट्टा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयुक्त अतुल यादव से मिला और अपना मांग पत्र दिया। श्री कट्टा ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने हमें आश्वासन दिया है कि हमारी इस आपत्ति व मांग को लेकर वह मंडलायुक्त से वार्ता करेंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top