
भागलपुर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया नगरह स्थित एनसीसी सबयूनिट का गुरुवार को कर्नल दिनेश कुमार पाठक कमांडिंग आफीसर 47 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कमान अधिकारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य परविंद कुमार यादव तथा पूरे अध्यापक स्टाफ से अध्ययन – अध्यापन एवम् एनसीसी के सुधार संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की तथा कमान अधिकारी ने यथोचित दिशा निर्देश जारी किए। समादेशी अधिकारी ने तत्पश्चात एनसीसी ऑफ़िस का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने एनसीसी के केयर टेकर ऑफिसर श्रीकुमार अभी तथा एनसीसी यूनिट के पीआई स्टाफ हवलदार जितेंद्र वर्मा को विशेष दिशानिर्देश दिए।
तदुपरान्त उन्होंने विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटों को एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने एनसीसी के विभिन्न फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कैडेटों को एक कर्मठ और मेधावी छात्र बनने के लिए विशेष टिप्स दिये। जिससे कैडेटों के अंदर जोश और देशभक्ति की भावना का सृजन हुआ और वे देश के प्रति समर्पित होने के लिए तत्पर हो गये।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
