Madhya Pradesh

सिवनी : बस और बोलेरो वाहन में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, दाे गंभीर घायल

सिवनी , 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी में रविवार दाेपहर काे भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां एक तेज रफ्तार बस और बाेलेराे वाहन की आमने सामने से जाेरदार टक्कर हाे गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार घटना बरघाट थाना अंतर्गत धारनाकला से लगे कौडिया ग्राम की है। यहां स्थित ढाबे के पास सूत्र सेवा की उड़ान बस और बोलेरो वाहन के बीच भिडंत हाे गई। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि दाेनाें वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गए। हादसे के बाद लाेगाें ने तुरंत बरघाट पुलिस और 108 वाहन को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार संजय बरैया, एसडीओ ललित गठरे थाना प्रभारी बरघाट मोहनीश बेस भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है की ग्राम विजयपानी मोवाड से बोलेरो वाहन मे सवार चारों युवक बालाघाट जा रहे थे। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि सूत्र सेवा बस और बोलेरों की भिड़ंत में 2 लोगो की मौत हो गई है और 2 लोग घायल है। मृतकाें में बोलेरो वाहन चालक रोहित पुत्र गरीबा ककोडिया उम्र 30 वर्ष निवासी मोवाड और ग्राम पखारा निवासी चन्द बुज़ुर्ग बिसेन के नाम शामिल है। वहीं मुकुंद कुमरे पुत्र बिनदेसिंह उम्र 18 वर्ष और प्रदेश ककोडिया उम्र 19 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top