नालन्दा,बिहारशरीफ 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नालन्दा जिलान्तर्गत महाबोधि कॉलेज में मंगलवार को आयोजित स्वागत-सम्मान समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कालेज के छात्रों के बीच स्कुल किट का बितर किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ गई है। ऐसे में युवा न केवल अपनी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दें, बल्कि अपनी कला और प्रतिभा का भी प्रदर्शन करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे हर क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहें।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष है, क्योंकि इसमें दो विश्वविद्यालयों के कुलपति और शिक्षा विभाग की पूर्व निदेशक शामिल हुईं। उन्होंने छात्रों से इन अनुभवी व्यक्तियों के विचारों और अनुभवों से सीखने की अपील की।कार्यक्रम में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने शिक्षण कार्य को सबसे जिम्मेदारी भरा क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि समाज और देश की दिशा तय करने में युवाओं की भूमिका अहम होती है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक और प्रशिक्षक राष्ट्र निर्माण की नींव रखते हैं।
एससीईआरटी की पूर्व निदेशक डॉ. मंजू लाल ने कहा कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र के भाग्य विधाता होते हैं। उन्होंने नालंदा की भूमि की प्रशंसा करते हुए इसे सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला क्षेत्र बताया है।पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह ने शिक्षक प्रशिक्षण को शिक्षा प्रदान करने का सशक्त मंच बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों की भूमिका समाज में शिक्षा की गुणवत्ता और दिशा को तय करती है।
कार्यक्रम के दौरान महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने नये छात्रों को स्कूल किट देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे शिक्षा के माध्यम से समाज में अपनी भूमिका को पहचाननें पर बल दिया।वहीं छात्रों ने इस अवसर पर विशेषज्ञों के विचारों को ध्यान से सुना और भविष्य में उनका पालन करने का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) /प्रमोद
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे