Madhya Pradesh

सभी जनपद सीईओ जनपद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का 1-1 मॉडल गांव बनाएं : कलेक्टर

सभी जनपद सीईओ जनपद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का 1-1 मॉडल गांव बनाएं : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जल गंगा संवर्धन अभियान संपूर्ण जिले में 90 दिवस यानी 30 मार्च से लेकर 30 जून तक लगातार चलेगा। जिसमें जल संरचनाओं का संरक्षण, जीर्णोद्धार, नवीन संरचना का निर्माण, पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, नदियों, तालाबों, नहरो, कुएं की सफाई इत्यादि गतिविधि आयोजित की जाएगी।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का एक-एक मॉडल गांव बनाएं। सभी नगरीय निकाय शहरों में वन लगाने के मापदंडों को समझें और उसके अनुसार वनों को लगाए। ग्रीन एरिया विकसित करें। जल संसाधन विभाग शासकीय नहरों को चिन्हित करें। उनको रिपेयर करें तथा अतिक्रमण मुक्त करवाए। तालाबों को चिन्हित करें और उनकी साफ सफाई करवाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जन अभियान परिषद जल दूत बनाए। पीओ डूडा शहरी क्षेत्र में जल मित्र बनाएं। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, वन मंडल अधिकारी संजय राय, संबंधित विभाग मौजूद थे।

कलेक्टर ने उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योगों में शत प्रतिशत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं एवं सीएसआर फंड से औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण करवाए। शिक्षा विभाग स्कूल, कॉलेज में निबंध, पोस्टर बैनर, नाटक, कविता पाठ, व्याख्यान आदि प्रतियोगिताएं करवाए तथा विद्यार्थियों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें। पीएचई विभाग नल जल के स्त्रोतों की जिओ टेकिंग करें। इसके लिए कार्य योजना बनाएं। जल संसाधन विभाग शासकीय नहरों को चिन्हित करें और उनको रिपेयर करें। उनकी जियो टेकिंग करें। तालाब, चेक डैम को इंद्राज करें। नहरों की साफ सफाई करवाए। सभी नगरीय निकाय प्याऊ स्थापित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top