RAJASTHAN

कलेक्टर ने दुकानदारों को दी चेतावनी, कहा-कचरा फेंका तो दुकान बंद करवा दूंगी

मेगा सफाई अभियान के दौरान कलेक्टर टीना डाबी खुद सड़क पर उतरीं और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

बाड़मेर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान चलाया है। अभियान के तहत बुधवार को शहर के प्रमुख रास्तों पर सुबह आठ बजे से ही मेगा सफाई ड्राइव की शुरुआत की गई। इस दौरान कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरीं। इस दौरान वह गंदगी फैलाने वालों पर भी सख्त नजर आईं।

डाबी ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सफाई नहीं हुई तो दुकान बंद करवा दूंगी। आज तो प्रशासन पुरानी गंदगी को साफ कर रहा है, लेकिन कल से आप सभी को रेगुलर सफाई करनी है। साथ ही दुकान के बाहर डस्टबीन भी रखें और उसमें सारा कचरा डाले। कल से मुझे गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। उन्होंने ठेला चलाने वालों और दुकानदारों से भी अपनी दुकानों के आगे सफाई भी करवाई। साथ ही कहा कि दाे दिन में फिर से देखने आऊंगी। सफाई दिखनी चाहिए। डाबी ने बाड़मेर कलेक्टर का पदभार संभालने के साथ ही नवो बाड़मेर अभियान की शुरुआत की थी। कलेक्टर ने शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही चौराहों पर बने सर्किल को भामाशाहों को गोद दिया है। अभियान के तहत बुधवार को मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की गई। करीब 12 घंटे तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत सुबह आठ बजे की गई। इसकी मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर टीना डाबी कर रही हैं, जबकि 21 अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई। टीना डाबी के नेतृत्व में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्किल, मुख्य मार्गों समेत मोहल्लों में उतर कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

कलेक्टर टीना डाबी सफाई को लेकर टीम के साथ एक्टिव दिखीं। वे सुबह से फील्ड में उतरी हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने गंदगी होने पर दुकानदारों को चेतावनी दी। शाम करीब पांच बजे टीना डाबी एक बार फिर फील्ड में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। कलेक्टर डाबी ने अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, रॉय कॉलोनी रोड, गेहूं रोड तक निरीक्षण किया। वहीं एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा नगर की मॉनिटरिंग की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने अंबेडकर सर्किल से शहीद सर्किल, सिणधरी रोड, महाबार रोड तक, एसडीएम वीरमाराम ने गांधी नगर और नेहरू नगर तक मॉनिटरिंग की। यूआईटी कमिश्नर ने शहीद सर्किल से बीएनसी सर्किल, अंबेडकर कॉलोनी, महावीर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह को जोगियों की दड़ी, शास्त्री नगर इलाकों की जिम्मेदारी दी है।

कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि छह जेसीबी, छह ट्रक कचरे की सफाई के लिए रखे गए हैं। सफाई मित्रों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर लंबे समय से एकत्रित कचरे को हटवाने का काम करवाया जा रहा है। इसके अलावा नवो बाड़मेर के तहत नियुक्त किए गए 21 विभागीय अधिकारी संबंधित वार्डों में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था का काम करवाएंगे। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में सहयोग के लिए प्रत्येक वार्ड में सफाई मित्र भी नियुक्त किए जा रहे हैं। नगर परिषद की ओर से बाड़मेर शहर के प्रमुख स्थानों पर डस्टबीन लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का जिम्मा प्रशासनिक अधिकारी हस्तीमल को सौंपा गया है।

डाबी ने बाड़मेर वासियों के लिए नवो बाड़मेर ऐप लॉन्च की है। ऐप से शहर से सफाई को लेकर शिकायत को तुंरत समाधान करेंगे। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और कलेक्टर इससे जुड़े होंगे। जिला प्रशासन ‘आओ हाथ बढ़ाएं’ थीम से महीने में दो बार शहर में सामूहिक श्रमदान करेगा। इस दौरान सफाई के साथ ही योग, व्यायाम, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं रहेगी। 15 दिन से एक बार आम लोगों के साफ सफाई अभियान होने से लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।

शहर में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए स्मार्ट कार्ड लगेंगे। कचरा वाहन की मॉनिटरिंग इससे होगी। साथ ही स्मार्ट स्वीपिंग के जरिए सुबह-रात को दो समय शहर में सफाई कार्य किया जाएगा। शहर के प्रमुख मार्ग, सर्किल, पार्क, अण्डरब्रिज और सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यकरण प्राथमिकता से होगा। वृक्षारोपण, रंग रोगन, वेडिंग जोन, फ्रूड पार्क विकास पर कार्य करने का रोडमैप तैयार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top