
– कलेक्टर ने की अनेक विभागों के निर्माण कार्यो की समीक्षा
रायसेन, 2 मई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मप्र सड़क विकास निगम, मप्र भवन विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीएचई तथा जल संसाधन सहित अन्य विभागों के निर्माण कार्यो और विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर विश्वकर्मा ने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो की सतत् मॉनीटरिंग की जाए और उन्हें गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराएं। जो कार्य अप्रारंभ हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
कलेक्टर ने मप्र सड़क विकास निगम द्वारा जिले में निर्माणाधीन सड़कों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। सड़कों का निर्माण पूर्ण होने से विकास को गति मिलेगी तथा आमजन को भी सुविधा होगी। उन्होंने रायसेन-राहतगढ़ मार्ग पर निर्माणाधीन एलिवेटेड कोरीडोर निर्माण, टेकापार से गैरतपुर चार लेन कार्य की प्रगति, बेगमगंज-सुल्तानगंज मार्ग सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए।
इसी प्रकार मप्र भवन विकास निगम द्वारा जिले में निर्माण किए जा रहे सांदीपनी आश्रम (सीएम राइज स्कूल) भवनों के निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने बीडीसी के अधिकारियों को निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता बेहतर नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि ठेकेदारों पर सख्ती क्यों नहीं हो रही है। कलेक्टर द्वारा पाटनदेव रायसेन, सांची, औबेदुल्लागंज, गैरतगंज, सिलवानी सहित अन्य तहसीलों में निर्माणाधीन सांदीपनी आश्रम सहित अन्य निर्माण कार्य की प्रगति की अलग-अलग समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने मेन पॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए कार्यवार प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में समूह नलजल योजना और एकल समूह नलजल योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग अंतर्गत टेकापार तालाब, बेरखेड़ी जोरावर तालाब, मोहनिया तालाब, थावरीघाट, चरगवां तालाब सहित अन्य निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी लेते हुए बारिश के पूर्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
