RAJASTHAN

स्पा सेंटर पर कलक्टर टीना डाबी की छापेमारी से हड़कंप

पकड़कर ले जाती पुलिस।

बाड़मेर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के चामुंडा सर्किल पर कलेक्टर टीना डाबी ने बुधवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। जहां से पांच लड़कियों समेत सात लोगों को पकड़ थाने पहुंचाया गया। कलेक्टर टीना डाबी को देख स्पा सेंटर संचालक ने ताला लगा दिया था। जब उसे गेट खोलने का कहा तो वह माना नहीं। इस पर टीना डाबी भड़क गई और कहा कि जब तक गेट नहीं खुलेगा तब तक यहीं खड़ी रहूंगी। चाहे गेट तोड़ना पड़े। इस मामले में सात लोगों को डिटेन कर कोतवाली थाने भेजा गया है। जहां जांच के बाद मामला दर्ज कर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

शहर के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक नेशनल हाईवे 68 पर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जा रहा था।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर चामुंडा चौराहे के पास एक स्पा सेंटर के आगे पहुंची तो संचालक ने हड़बड़ा कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद जिला कलक्टर को शक हुआ और तुरंत अतिरिक्त जिला कलक्टर, एसडीएम व यूआईटी सचिव ने दरवाजा तोड़कर अंदर तलाशी ली तो स्पा सेंटर के अलग अलग कमरों में चार युवतियां और दाे युवक मिले, जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पांच युवतियों और दो युवकों को दस्तयाब कर कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।सदर सीआई सत्यप्रकाश का कहना है कि हम लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आए थे। प्रशासन ने गेट तोड़कर उसके अंदर प्रवेश किया। इनके वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top