– कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
ग्वालियर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण किया जाए। पूर्व में बने आवासों को खाली कराने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। इसके लिये संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा जाए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के कार्यों का हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड हरीश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री हेमंत गुडईंया, उपयंत्री बीपी जाटव, एसके गुप्ता, सुनील शर्मा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि योजना के तहत जिन शासकीय आवासों को खाली कराया जाना है, उन्हें प्राथमिकता से कराया जाए। जिन शासकीय कर्मचारियों ने आवास खाली नहीं किए हैं, उनके विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा जाए। इसके साथ ही योजना के अगले चरण की तैयारियां भी समय रहते प्रारंभ की जाएं।
बैठक में बताया गया कि ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत प्रथम फेज में 38 शासकीय आवासों में से 37 आवासों को खाली करा लिया गया है। इसके साथ ही द्वितीय फेज में 15 आवासों में से 14 आवासों को खाली करा लिया गया है। प्रोजेक्ट के तहत नए शाला भवन, कम्युनिटी हॉल का निर्माण कर लिया गया है। सीवर लाइन एवं पानी की लाइन डालने हेतु प्रस्ताव नगर निगम ग्वालियर को भेजकर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा गार्ड के लिये स्थान निर्मित करने के साथ ही उनके लिये आवास बनवाए जाएं। इसके साथ ही गेट पर गोकोचर भी स्थापित किए जाएं। वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी हो। इसके साथ ही कचरे के निष्पादन के लिये भी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं।
(Udaipur Kiran) तोमर