Chhattisgarh

कलेक्टर ने किया सखी सेंटर में जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम पर पौध रोपण

ek ped ma ke nam

जगदलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका के साथ ही समुदाय की महिलाओं एवं बच्चों में पर्यावरण के प्रति जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत केन्द्रों में जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार काे कलेक्टर विजय दयाराम ने शहर के सखी सेंटर में पौधरोपण किया। साथ ही सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, डीपीओ अरुण पाण्डेय ने भी पौधरोपण किया। साथ ही जल शक्ति से नारी शक्ति के लिए शपथ भी लिया गया।

विभाग द्वारा ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी की महत्ता जैसे-स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी देकर प्रत्येक घरों में पानी के संचयन के लिए उपयुक्त व्यवहार परिवर्तन की कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया गया। बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ योजना को भी शामिल करते हुए निरंतर व्यवहार परिवर्तन के लिए समुदाय को शामिल किया गया। जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में पांच फलदार वृक्ष का रोपण किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top