धमतरी , 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के विभिन्न समाज प्रमुख व व्यापारी वर्ग के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश विसर्जन पर्व एवं ईद-ए-मिलाद का आयोजन करने की अपील की, साथ ही कहा कि पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो।
बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि धमतरी नगर सभी समाज व समुदाय के सौहार्द्रपूर्ण माहौल में आयोजन के लिए जाना जाता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सभी लोग सर्वधर्म समभाव के साथ आगे भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में सर्व सम्मति से शांति समिति के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि गणेश विसर्जन के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग शासन द्वारा निर्धारित मानकाें के अनुरूप किया जाएगा तथा गाईडलाइन के अनुसार रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाएगा। एसडीएम धमतरी डा विभोर अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रूद्री स्थित महानदी में गणेश विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए 17 सितंबर की दोपहर से 19 सितंबर की सुबह आठ बजे तक सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
बैठक में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, आयुक्त नगर निगम विनय पोयाम, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा, थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक राजेश मरई, थाना प्रभारी रूद्री उनि. अमित बघेल, सभी समाज के प्रमुख एवं समाज सेवी सहित गणेश पंडाल समिति एवं झांकी समिति उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा