Chhattisgarh

ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर की जाए कार्यवाही : कलेक्टर नम्रता गांधी

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित जिले के अधिकारी-कर्मचारी।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी व एसपी आंजनेय वार्ष्णेय।

धमतरी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर नम्रता गांधी व एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में 14 जनवरी को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली और जिले में दुर्घटनाओं से होने वाले जान, माल की हानि को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।

बैठक में कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि, पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए और स्कूली बच्चों को लाने-ले-जाने वाले वाहनों की नियमित जांच की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही प्रदूषण जांच, कंडम वाहन, प्रेशर हार्न, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन चालन के दौरान मोबाइल का उपयोग, नशा कर वाहन चालन इत्यादि पर कार्यवाही तथा मुख्य मार्ग में अनाधिकृत खड़े वाहन एवं फिटनेस जांच की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा स्कूल, कालेज, हाट-बाजार, चौक चौराहा और बस स्टैण्ड इत्यादि में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने बैठक में कहा गया।

बैठक में शिक्षा विभाग को नाबालिग विद्यार्थियों के द्वारा दोपहिया वाहन में शाला आने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top